Popular

श्री शिव महापुराण कथा को लेकर दिया गणेशजी को प्रथम निमंत्रण


जयपुर। श्री शिव महापुराण कथा समिति की ओर से आषाढ़ माह के गुप्त नवरात्र में 26 जून से 4 जुलाई तक बनीपार्क में जंगलेश्वर महादेव मंदिर के समीप, कांति चंद्र रोड पर श्री शिव महापुराण कथा एवं शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। व्यासपीठ से ओमकार सेवा संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट, श्री डूंगरगढ़ के संरक्षक संतोष सागर महाराज दोपहर दो से शाम छह बजे तक कथा श्रवण कराएंगे।  समिति के सदस्यों ने बुधवार को मोतीडूंगरी गणेशजी को प्रथम निमंत्रण दिया। इसके बाद राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन करवाया। राज्यपाल को धार्मिक अनुष्ठान एवं कथा में आमंत्रित किया। समिति के महामंत्री अरुण खटोड़ ने बताया कि इस मौके पर समिति के अध्यक्ष पं. सुरेश शास्त्री, संयोजक अर्जुन सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खंडेलवाल उपस्थित रहे।

#shiv #puran #banipark 

Post a Comment

Previous Post Next Post