उत्तराखंड । रुद्रप्रयाग जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज प्रातः विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में शामिल यह पावन धाम हर वर्ष छह माह के लिए बंद रहता है और अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर पुनः श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला जाता है।
पट खुलते ही मंदिर परिसर 'जय केदार' के जयघोष से गूंज उठा। सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर के बाहर दर्शन के लिए उमड़ पड़ी थी। कपाट खुलने के अवसर पर सेना की बैंड धुन, फूलों से सजे मंदिर और विशेष पूजा अनुष्ठान ने भक्तिमय वातावरण बना दिया।
केदारनाथ धाम के साथ-साथ चारधाम यात्रा का शुभारंभ भी अब गति पकड़ चुका है। दो दिन पहले ही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल चुके हैं। वहीं, बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार को खोले जाएंगे। राज्य सरकार और प्रशासन ने तीर्थ यात्रियों के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं, जिसमें स्वास्थ्य, आवागमन और आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था प्रमुख है।
केदारनाथ धाम की यात्रा को दुर्गम माना जाता है, लेकिन आस्था के आगे हर कठिनाई छोटी लगती है। अगले छह माह तक यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा और उत्तराखंड की वादियां शिव भक्ति से गूंजती रहेंगी।
# Chardhaam #Kedarnath # Uttrakhand # Badrinath # Joshimath # Gangotri # Yamunotri

Post a Comment