Popular

ऑपरेशन सिंदूर ओर परिणाम


भारत ने 7 मई 2025 को 'ऑपरेशन सिंदूर' के अंतर्गत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक और तेज़ मिसाइल हमले कर एक निर्णायक सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कदम 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के जवाब में उठाया गया, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे। यह हमला न केवल निर्दोषों की हत्या थी, बल्कि उसमें छिपा संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए व्यक्तिगत चुनौती बन गया। आतंकियों ने महिलाओं को यह कहकर छोड़ दिया था कि "मोदी को बता देना", जो भारत की गरिमा और नेतृत्व को सीधी चुनौती थी।

इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विदेश यात्रा बीच में छोड़कर तत्काल भारत लौटकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, सेनाध्यक्षों और खुफिया एजेंसियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया। इसी दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की रूपरेखा बनी। ऑपरेशन का नाम शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी के सिंदूर से प्रेरित था, जो हमले के बाद सामने आई थीं। यह नाम देश की बेटियों और वीरांगनाओं के सम्मान में लिया गया प्रतीकात्मक निर्णय था।

ऑपरेशन को बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया। भारतीय वायुसेना, सेना और नौसेना ने मिलकर इस संयुक्त अभियान को केवल 25 मिनट में पूरा किया। इस दौरान 24 मिसाइलों के माध्यम से नौ बड़े आतंकवादी अड्डों को निशाना बनाया गया। लक्ष्य बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट और मुजफ्फराबाद जैसे पाकिस्तानी और पीओके क्षेत्र के वे स्थान थे, जो लंबे समय से आतंकी गतिविधियों का केंद्र बने हुए थे। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, इस कार्रवाई में लगभग 70 आतंकवादी मारे गए और कई आतंकी ढांचे नष्ट कर दिए गए।

पाकिस्तान ने इस हमले को “युद्ध की कार्रवाई” बताया और प्रतिक्रिया की चेतावनी दी, हालांकि अभी तक कोई सीधी सैन्य प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पाकिस्तान ने यह भी दावा किया कि उसने भारतीय विमानों को गिराया, लेकिन भारत ने इस दावे का खंडन किया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय, विशेषकर संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस ने भारत और पाकिस्तान दोनों से संयम बरतने की अपील की है।

भारत में इस ऑपरेशन के बाद राष्ट्रवाद की भावना उफान पर है। देशभर में लोगों ने पटाखे फोड़े, मिठाइयाँ बांटी और वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। यह ऑपरेशन न केवल पहलगाम में मारे गए निर्दोषों के लिए न्याय था, बल्कि भविष्य के लिए एक स्पष्ट संदेश भी कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ ‘सहनशील नहीं, सक्रिय’ नीति अपना चुका है।

#Pok #sindur #Sindur #Opretion sindur #kashmir #Tererist #india 

Post a Comment

Previous Post Next Post