Popular

तेईस साल की अध्यापिका,13साल के शिष्य के साथ फरार


सूरत। गुजरात  पुलिस ने 23 साल की एक अध्यापिका को पकड़ा है। उसके पास से 13 साल के एक छात्र को भी रेस्क्यू किया गया है और उसे उसके परिजनों के हवाले किया गया है। दोनों के बीच लव स्टोरी चल रही थी और इस कारण टीचर भी गर्भवती हो गई।

पुलिस ने कहा कि फिलहाल जांच कर रहे हैं, छात्र ने भी कहा कि है कि दोनों ने कई बार संबध बनाए हैं। पूरा मामला गुजरात का है, लेकिन टीचर और छात्र ने राजस्थान और यूपी के कई शहरों गए थे। उनको राजस्थान-गुजरात सीमा पर पकड़ा है 

पुलिस ने बताया कि सूरत शहर के पूना इलाके में एक बहुमंजिला बिल्डिंग में रहने वाले दोनों  के बीच में अच्छी बातचीत थी। टीचर तीन नंबर फ्लोर पर तो छात्र चौथे नंबर पर अपने परिवार के साथ रहता था। वह पिछले तीन साल से बच्चे को ट्यूशन पढ़ा रही थी।

परिवार को भी अध्यापिका पर काफी भरोसा था। विगत 25 से 13 साल का छात्र गायब हो गया। परिवार ने तलाश किया तो पता चला कि टीचर के फ्लैट पर भी लॉक लगा हुआ है। उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो एक फुटेज में दोनों शहर से बाहर की ओर जाते दिखाई दिए ,उसके बाद दूसरे शहरों में जाने वाली बसों और ट्रेनों में तलाश शुरू की गई। पांच दिन की मेहनत के बाद आखिर 30 अप्रेल को दोनों को राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के एक इलाके से दस्तयाब कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि दोनों अहमदाबाद आ रहे थे।

पूछताछ में टीचर ने खुलासा किया कि वह अपने छात्र से प्रेम करने लगी थी और ट्यूशन के दौरान दोनों ने कई बार संबध बनाए थे। उसे पता चला कि वह गर्भवती हो गई तो वह अपने छात्र के साथ फरार हो गई, पहले सूरत से वडोदरा पहुंची, उसके बाद अहमदाबाद आ गए वहां एक दिन रुक कर दिल्ली की ओर चले गए और वहां से जयपुर आ गए और जयपुर से वृंदावन चले गए फिर वहां से वापस अहमदाबाद लौट रहे थे। सभी जगहों पर होटलों में ठहरे । पुलिस ने फिलहाल टीचर को रिमांड पर लिया है। उसके खिलाफ पोक्सो समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। डीएनए कराने की तैयारी भी की जा रही है।

#Posco  # loveaffair #surat #Ahmdabad # Love #Affer #jaipur 

Post a Comment

Previous Post Next Post