अपेक्स यूनिवर्सिटी में “पारदर्शिता, जवाबदेही और सुशासन” पर हुआ विशेष सत्र
जयपुर, 12 मई — अपेक्स यूनिवर्सिटी, जयपुर में सोमवार को “पारदर्शिता, जवाबदेही और सुशासन” विषय परआयोजित विशेष संवादात्मक सत्र हुआ। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के मुख्य सूचना आयुक्त एच एल सामरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और अपने अनुभवों एवं विचारों से उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रशासकों को मार्गदर्शन प्रदान किया।सामरिया ने सूचना केअधिकार (RTI) की भूमिका, शासन में पारदर्शिता की अनिवार्यता, और नागरिकों की जवाबदेही को विस्तार से समझाया। उन्होंने छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और बताया कि सुशासन तभी संभव है जब नागरिक जागरूक और सूचना संपन्न हों।कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण के साथ हुई, जिसमें अपेक्स यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर एवं राजस्थान सरकार के भूतपूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ खेमराज ने सामरिया का अभिनंदन करते हुए बताया किअपेक्स यूनिवर्सिटी सदैव छात्रों में सामाजिक जागरूकता और उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करती है।इस सत्र में विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, छात्र,और शोधार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने इसे एक अत्यंत ज्ञानवर्धकऔर प्रेरणास्पद अनुभव बताया। सत्र केअंत में प्रश्नोत्तर का आयोजन भी हुआ, जिसमें छात्रों ने श्री सामरिया से सीधे संवाद किया और जिज्ञासाओं का समाधान पाया। कार्यक्रम की सफलता पर अपेक्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर वेदांशु जूनीवाल, कुलपति प्रो सोमदेव शतांशु, रजिस्ट्रार डॉ पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि विद्यार्थियों को विचारशील और उत्तरदायी नागरिक के रूप में विकसित किया जा सके।
#apex #university #students

Post a Comment