Popular

प्यासे पक्षियों को पानी पिलाये आओ इस आदत को संस्कार बनाये


जयपुर। कनोडिया गर्ल्स कॉलेज परिसर जयपुर में ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन ,  कानोडिया कॉलेज एवं जे एस जी महानगर के संयुक्त तत्वाधान मे परिंडा महोत्सव का आयोजन कर पक्षियों हेतु दाना- पानी की व्यवस्था की ।


ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रमोद जैन भँवर ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निम्स यूनिवर्सिटी की डायरेक्टर डॉ शोभा तोमर  व विशिष्ट अतिथि  प्रो कुसुम जैन राजस्थान यूनिवर्सिटी की फॉर्मर डीन व पूर्व प्रिंसिपल महारानी कॉलेज रही  अपने उद्धबोधन में उन्होंने फाउंडेशन की सराहना करते हुए परिंडों के महत्व के बारे में कविता के माध्यम से सबको अवगत कराया। कॉलेज प्राचार्या डॉ सीमा अग्रवाल, उपप्रचार्या डॉ रंजुला जैन कनोडिया कमेटी मेम्बर चारू गुप्ता  सहित समाजसेविका मनीषा जैन,  डॉ राज टॉक , ऋषि जैन, प्रियांशी जैन,  रेणु ठोलिया , डॉ राजीव जैन, अरविंद जैन सुशील कासलीवाल चंद्र शेखर जैन पंकज जैन उपस्थित रहे । अंत में  सभी ने नियमित रूप से परिन्डो में  दाना - पानी रखने  व साफ सफाई की देखभाल का संकल्प लिया।

#kanodiya #human #jaipur #water #rajasthan 


Post a Comment

Previous Post Next Post