Popular

एस एस डाइग्नोसिस सेंटर का भव्य शुरुआत


जोधपुर।आज कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 2/23 में एस एस डाइग्नोसिस सेंटर का भव्य शुभारंभ मारवाड़ गुर्जरगौड़ ब्राह्मण संस्थान के महामंत्री श्याम सुंदर उपाध्याय ने प्रथम स्वास्थ्य जांच करवा कर शुरुआत की।

डाइग्नोसिस सेंटर के प्रबन्धक डा सुदीप डीडवानिया ने बताया कि देश की प्रसिद्ध रेड क्लीप सेन्टर के रुप में भव्य शुभारंभ किया गया सेन्टर पर  सभी तरह की जांच आधुनिक उपकरणों से की जाएगी ।

#jodhpur #medical #Rajsthan 

Post a Comment

Previous Post Next Post