Popular

Sng ग्रुप के मालिक गुप्ता की हिस्ट्रीशीट खोली


जयपुर। जयपुर पुलिस डीसीपी राशि डोगरा ने sng ग्रुप के सत्यनारायण गुप्ता के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज 84 मुकदमों के चलते हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश किए है ।

गुप्ता के खिलाफ पर्व में धोखाधड़ी की लेकर मुकदमे दर्ज है 2016 में भी पंद्रह करोड़ की धोखाधडी का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

एस एन गुप्ता के नाम से विख्यात कारोबारी गुप्ता ने चार्टेड एकाउंटेंट का कार्य भी किया था और अफोर्डेबल हाउसिंग योजना में भी कई प्रोजेक्ट बनाए हैं। रियल एस्टेट में एस एन गुप्ता चर्चित चर्चित कारोबारी है 

#ca #sng #gupta #jhalawad #Bjp 

Post a Comment

Previous Post Next Post