Popular

शिक्षक संघ के कस्वां अध्यक्ष व बुगालिया मंत्री बने


लक्ष्मणगढ़ 26 अप्रैल। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) का वार्षिक अधिवेशन केबी मोर बालिका विद्यालय नेछवा में आयोजित हुआ 

     यह जानकारी देते हुए संघ के जिला कार्यकारिणी सदस्य हजारी लाल ने बताया कि सम्मेलन की अध्यक्षता झाबर मल ने की जबकि पर्यवेक्षक के रूप में रामावतार फगेड़िया व दिनेश बगड़िया मौजूद रहे । उन्होंने बताया कि वार्षिक अधिवेशन में शिक्षकों ने सार्वजनिक शिक्षा को बचाने , एनईपी 2020  के ख़िलाफ़ आंदोलन, नामांकन बढ़ाने , खेल किट में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़, शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों के ख़िलाफ़ मज़बूती से संघर्ष करने का आह्वान किया । अधिवेशन के अंत में कार्यकारिणी के चुनाव आयोजित हुए।जिसमें अशोक कस्वां को अध्यक्ष व मनोहर जांगिड को उपाध्यक्ष, महेश बुगालिया को मंत्री, राहुल देव मिश्रा को संयुक्त मंत्री, बलराम को कोषाध्यक्ष , तिलोक रुहेला सभाध्यक्ष , ओमप्रकाश रैगर को उपसभाध्यक्ष, दिनेश कुमावत को संघर्ष समिति संयोजक ,गजेंद्र धायल को सह संयोजक, संगठन मंत्री मनोहर सिंह, प्रवक्ता मुन्नाराम बुड़ानिया , विजय कुमार,राकेश जांगिड ,धर्मेन्द्र गिठाला ,अशोक बिश्नोई को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। कार्यकारिणी के सरंक्षक झाबरमल ,भगवान सिंह चुनें गये। अधिवेशन के अंत में निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार मीणा में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ दिलाई ।

#sikar # welfare # educational 

Post a Comment

Previous Post Next Post