Popular

RCB बनाम पंजाब: बेंगलुरु की घरेलू जमीन पर एक और हार, नेहाल वढेरा की चमक से पंजाब की पांच विकेट से जीत


आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पांच विकेट से हराकर अंक तालिका में मजबूती से अपनी पकड़ बनाई। बारिश से बाधित इस मैच को 14-14 ओवर का कर दिया गया था, और टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी चुनी—जो उनके लिए फायदेमंद साबित हुई।

RCB की संघर्ष भरी पारी: टिम डेविड ने बचाई लाज

पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने अपने पहले पांच विकेट महज 33 रन के स्कोर पर गंवा दिए। लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे, और कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया।

टिम डेविड ने एक छोर संभालते हुए शानदार पारी खेली और 26 गेंदों में नाबाद 50 रन ठोके, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे। कप्तान रजत पाटीदार ने 23 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम कुल 95/9 तक ही पहुंच पाई।

पंजाब के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार ने दो-दो विकेट लिए, जबकि जेवियर बार्टलेट को एक सफलता मिली।

नेहाल वढेरा का धमाका और स्टोइनिस का फिनिश

96 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत भी डगमगाई और टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए। 50 रन तक पहुंचते-पहुंचते पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह (13), प्रियांश आर्या (16), श्रेयस अय्यर (7) और जॉश इंग्लिस (14) के विकेट गंवा दिए।

एक समय मुकाबला फंसता दिखा, लेकिन नेहाल वढेरा ने धैर्य और आक्रामकता का शानदार संतुलन दिखाते हुए 19 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए। उनके साथ मार्कस स्टोइनिस ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई और पंजाब ने 12.1 ओवर में 5 विकेट पर 98 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

अंक तालिका में पंजाब को फायदा

इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अब दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि RCB को तीसरी हार झेलनी पड़ी। दोनों टीमों का अंक विवरण कुछ इस प्रकार है:

 टीममैचजीतेहारेअंकनेट रन रेट
दिल्ली कैपिटल्स651100.744
पंजाब किंग्स752100.308
गुजरात टाइटन्स64281.081
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु74380.446
लखनऊ सुपर जाएंट्स74380.086
कोलकाता नाइट राइडर्स73460.547
मुंबई इंडियंस73460.239
राजस्थान रॉयल्स7254-0.714
सनराइजर्स हैदराबाद7254-1.217
चेन्नई सुपर किंग्स7254-1.276

Post a Comment

Previous Post Next Post