सीकर। राजस्थान पेंशनर्स मंच के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सूरज प्रकाश टाक ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि केंद्र सरकार की पेंशनर विरोधी नीतियों के खिलाफ शहीद स्मारक जयपुर में एक दिवसीय शांतिपूर्वक धरना दिया।
धरने को सत्यप्रकाश पंवार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग में वेतन संबंधी संशोधन विधेयक लाने की तैयारी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। पंवार ने सरकार से मांग की कि आरजीएचएस स्कीम के तहत निजी मेडिकल स्टोर्स का बकाया भुगतान तुरंत किया जाए। वक्ताओं ने कहा कि सरकार को आरजीएचएस में फैले भ्रष्टाचार पर रोक लगानी चाहिए, ताकि पेंशनर्स को नुकसान से बचाया जा सके। धरने में सीकर जिले से राजस्थान पेंशनर्स पेंशनर्स मंच जिला सीकर जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पंवार, महामंत्री एडवोकेट भंवर सिंह, वीरेंद माथुर , बनवारी सैनी, सागरमल चौधरी, झाबर मल भांवरिया, द्वारका प्रसाद खींची, मोहन सिंह, अशोक माथुर, मोती राम माहिचा, शिव कुमार शर्मा, ईश्वर सिंह राठौड़, रामदेव पुनिया सहित पदाधिकारी मौजूद रहे। धरने का संचालन हंसराज पुनिया फतहेपुर उपशाखा अध्यक्ष ने किया सीकर के 45 पेंशनर्स ने धरने में भाग लिया
#dharana #sikar #jaipur # raj

Post a Comment