टोंक। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने जिले की पूरी dst टीम को लाइन हाजिर कर दिया है ।
राजस्थान के प्रत्येक जिले में 2019 में संगठित अपराध, जुआ सट्टा, मादक पदार्थ, अवैध खनन,जैसे गंभीर अपराधों की रोकथाम के डिस्ट्रिक स्पेशल टीम (dst) का गठन किया गया था ।
ये टीम जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्य करती है इस टीम में 12से 14 पुलिस कर्मी होते है जिनमें साइबर एक्सपर्ट भी शामिल होता है । टोंक dst टीम की लगातार शिकायत मिल रही थी हाल के दिनों में इसकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे थे। टीम के प्रभारी हरिमन मीणा सहित दस पुलिस कर्मियों को लाइन में भेजा गया है dst टीम के खिलाफ कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग और आमजन में इस विषय को लेकर चर्चाएं जारी हैं।
इस कार्रवाई के बाद निवाई डीएसपी मृत्युञ्जय मिश्रा को जांच सौंपी गई है, जो इस मामले की विस्तृत जांच करेंगे।
#tonk #police #rajasthan #sp #hariman #meena #dst

Post a Comment