Popular

सास और दामाद के बाद,अब समधी समधन हुए फरार



 बदायूं। हाल ही में मीडिया जगत में चर्चा में आ रहे दामाद और सास का मामला ठंडा ही नहीं हुआ है कि अब चार बच्चों की मम्मी अपनी ही बेटी के ससुर के साथ भाग गई है ।

जानकारी के अनुसार बदायूं के दातागंज में रहने वाले ट्रक ड्राइवर सुनील कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था ,सुनील कुमार ने अपनी बेटी का विवाह शैलेन्द्र सिंह उर्फ बिल्लू बेटे का कर रखा था ।

शैलेन्द्र सिंह और सुनील कुमार  का रिश्तेदारी के कारण आपस में घर आना जाना था । ट्रक ड्राइवर सुनील तो अक्सर घर बाहर रहता था तो पीछे से उसकी बीबी ममता अपने समधी बिल्लू को अपने घर बुला लेती थी । 

बिल्लू का रोज अपने समधी सुनील के घर आना जाना ओर घंटों रहना पड़ोसियों को भी नागवार लगता था मगर इनकी आपसी रिश्तेदारी होने के कारण वो कुछ कर प रहे थे। 

सुनील के बेटे ने बताया कि हमारे समधी बिल्लू के आने के बाद हमारी मम्मी हमे घर से बाहर भेज देती थी ।

इस सारे मामले लेकर पुलिस में फर्द दर्ज की गई है और समधी समधन अभी तक फरार है इनकी कोई जानकारी अभी तक नहीं चली है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post