Popular

पूर्व मंत्री महेश जोशी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी ओर देर रात गिरफ्तारी


जयपुर, 25 अप्रैल  राजस्थान के पूर्व पीएचईडी मंत्री महेश जोशी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जल जीवन मिशन (JJM) से जुड़े कथित घोटाले के मामले में शुक्रवार सुबह जयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा स्थित उनके कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और ठेकेदारी घोटाले की जांच के तहत की गई है।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीमें सुबह करीब 7 बजे जोशी के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर पहुंचीं और दस्तावेजों की तलाशी शुरू की। इसी दौरान डूंगरपुर और बांसवाड़ा में भी उनके करीबी ठेकेदारों और अधिकारियों के यहां छापे मारे गए। शुरुआती जांच में कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त की गई हैं।

ईडी का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत ठेके फर्जी अनुभव प्रमाणपत्रों और सिफारिशों के आधार पर दिए गए। इन अनुबंधों में बिचौलियों के ज़रिए करोड़ों रुपये की हेराफेरी की आशंका जताई गई है। इससे पहले जनवरी 2024 में भी ईडी ने राजस्थान में कई ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की थी।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने भी इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए महेश जोशी समेत 23 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17A के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। ACB का आरोप है कि योजना के तहत जानबूझकर कुछ कंपनियों को लाभ पहुंचाया गया।

हालांकि, महेश जोशी ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह सब सत्ता का दुरुपयोग है। मेरे खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है। अगर कोई गड़बड़ी हुई है तो जांच होनी चाहिए, लेकिन निष्पक्ष और बिना पक्षपात के।"

फिलहाल ईडी की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

#jjm #ed #rajasthan #jaipur #maheshjoshi #joshi #mahesh # justification #highcort #phed 


Post a Comment

Previous Post Next Post