Popular

सिपाही प्रेमी संग फरार हुई प्रधान की पत्नी, अजमेर से बरामद: हापुड़ से राजस्थान तक फैला मामला


उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां देहात क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में अपनी सास की सेवा में लगी एक महिला अचानक लापता हो गई। महिला कोई और नहीं, बल्कि बुलंदशहर जिले के एक ग्राम प्रधान की पत्नी थी, जो कथित तौर पर अपने प्रेमी – एक सिपाही – के साथ राजस्थान फरार हो गई। यह घटना 13 अप्रैल की सुबह सामने आई जब प्रधान की पत्नी अस्पताल से बिना किसी को बताए गायब हो गई। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे अजमेर से बरामद कर लिया है।

इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब प्रधान की मां बीमार होने के चलते हापुड़ के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराई गई थीं। प्रधान ने अपनी पत्नी को मां की देखभाल के लिए अस्पताल में छोड़ा था। परिजनों को भरोसा था कि बहू अपनी सास की सेवा में लगी रहेगी, लेकिन 13 अप्रैल को महिला अचानक लापता हो गई। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो प्रधान ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से संपर्क किया और अपनी पत्नी के लापता होने की सूचना दी। साथ ही उन्होंने एक सिपाही पर उसे भगा ले जाने का गंभीर आरोप भी लगाया।

प्रधान का कहना है कि उनकी पत्नी पुलिस में भर्ती होना चाहती थी और इसके लिए तैयारी भी कर रही थी। इस दौरान उसका पुलिसकर्मियों से मेलजोल बढ़ता गया और सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी पहचान एक युवक से हुई, जो राजस्थान के ब्यावर जिले के बियनगर थाने में सिपाही के पद पर तैनात है। फोन चैटिंग और अन्य सबूतों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि दोनों के बीच काफी समय से संपर्क था और उन्होंने एक-दूसरे से मिलने की कई योजनाएं भी बनाई थीं।

प्रधान ने बताया कि जिस वक्त वह अपनी मां को अस्पताल में भर्ती कराकर आए थे, तभी से उनकी पत्नी का व्यवहार कुछ असामान्य लगने लगा था। लेकिन किसी को यह अंदाजा नहीं था कि वह अपनी बीमार सास को अस्पताल में छोड़कर इस तरह अचानक फरार हो जाएगी।

जैसे ही मामला पुलिस तक पहुंचा, हापुड़ पुलिस ने इसकी गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित की और महिला की लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई। तकनीकी सर्विलांस और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता चला कि महिला राजस्थान के अजमेर जिले में मौजूद है। इसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल अजमेर पहुंचकर महिला को बरामद कर लिया।

सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि विवाहिता को सकुशल अजमेर से बरामद कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, सिपाही की भूमिका को लेकर भी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। अगर आरोप सही पाए गए तो सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

यह मामला न सिर्फ एक पारिवारिक विवाद की कहानी बयां करता है, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए बढ़ते रिश्तों और उनके खतरनाक अंजाम को भी उजागर करता है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या महिला अपनी मर्जी से गई थी या इसमें कोई दबाव या धोखा शामिल था।

#love #police #bijaynagar #ajmer #hapud #up #rajasthan #crime #alart 

Post a Comment

Previous Post Next Post