Popular

90 साल पुराने जैन मंदिर को BMC ने तोड़ा, जैन समाज में आक्रोश


मुंबई - महानगर के विले पार्ले इलाके में स्थित एक 90 साल पुराने दिगंबर जैन मंदिर को मुंबई महानगरपालिका (BMC) द्वारा तोड़े जाने के बाद जैन समाज में भारी आक्रोश फैल गया है। इस घटना के विरोध में जैन समुदाय के सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और BMC के इस कदम को धार्मिक आस्थाओं पर सीधा प्रहार बताया।जैन समुदाय के लोगों का कहना है कि यह मंदिर वर्षों पुराना है और उनकी धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है। मंदिर न सिर्फ पूजा का स्थल था, बल्कि समाजिक गतिविधियों का भी केंद्र रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिना पूर्व सूचना और वैध प्रक्रिया के, BMC की टीम ने अचानक मंदिर पर बुलडोज़र चला दिया, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने BMC के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। जैन समाज के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक स्तर पर उन्हें न तो कोई नोटिस दिया गया और न ही मंदिर को बचाने का कोई विकल्प।

BMC की ओर से इस कार्रवाई पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, कुछ सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध निर्माण हटाने के अभियान के तहत की गई। फिलहाल पूरे इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।

/#mumbai #jani #mandir #bmc #old temple 

Post a Comment

Previous Post Next Post