Popular

कमूल एक सहारा एनजीओ द्वारा सड़क दुर्घटना रोकथाम हेतु वाहनों के रिफ्लेक्टिव स्टीकर लगाएं गए


सीकर।कमलादेवी जनसेवा संस्थान (रजि.) द्वारा संचालित कमूल एक सहारा एनजीओ के तत्वाधान में सर्दी के मौसम में रात के समय सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना रोकथाम हेतु एक अभियान के तहत वाहनों के रेडियम स्टीकर लगाएं गए । कमूल एनजीओ की टीम द्वारा सीकर शहर के बगिया बायपास, पिपराली चौराहे एवं आर टी ओ चौराहे पर धीमी गति से चलने वाले ट्रैक्टर ट्रॉलियों, जेसीबी, लोडर, सवारी एवं लोडिंग टैंपो पर रेडियम स्टीकर लगाएं गए । इस अभियान में दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगानें एवं चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट बांधकर नियंत्रित गति से वाहन चलाने की अपील की गई । 

              संस्थान अध्यक्ष डॉ. एस के फगेड़िया ने बताया कि सड़क सुरक्षा एवं जनजागरूकता अभियान पूरे जनवरी माह में जारी रहेगा जिसमें शहर के सभी मुख्य स्थानों पर वाहनों के रेडियम स्टीकर लगाएं जाएंगे । इस अवसर पर संस्थान सचिव सुमन नेहरा, सहसचिव पवन मोगा, कोषाध्यक्ष विकास फगेड़िया, सहायक मीडिया प्रभारी जितेंद्र दायमा, जोगेंद्र बिजारणियां, रामसिंह, विजयपाल सहित सभी टीम मेंबर्स मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post