सेवा परमो धर्मः, — इस भावना को आत्मसात करते हुए सर्व समाज सेवा समिति के सदस्यों द्वारा कंबल/ऊनी वस्त्रों का वितरण, द्वारकापुरी अपार्टमेंट, प्रताप नगर के सामने , दिहाड़ी मजदूरों की अस्थाई बस्तियों में रहने वाले 80, जरूरतमंद परिवारों को किया गया ।
सर्दी के मौसम में कंबल पाकर दिहाड़ी मजदूरों के चेहरे पर संतोष, संतुष्टि का भाव दिखाई दिया
इस अवसर पर समिति सदस्य राजेश भट्ट जी,रामचंद्र जी, विवेक जी दम्मी लाल जी,सुरेश जी, मुरली मनोहर जी,नरेश जी,अवध जी, अमित जी,विनोद जी, नीतेश जी, नीरज जी,मणिराम जी, गुनीराम जी,संदीप शर्मा बानूड़ा, डा अशोक दुबे उपस्थित रहे।

Post a Comment