Popular

गुप्त वृन्दावन धाम, जयपुर — कार्तिक माह का भव्य समापन रास पूर्णिमा महोत्सव के साथ सम्पन्न

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव इस्कॉन मंदिर

जयपुर, 5 नवम्बर ।गुप्त वृन्दावन धाम, जयपुर में कार्तिक माह का समापन रास पूर्णिमा महोत्सव के भव्य आयोजन के साथ हुआ। इस पवित्र अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण एवं श्री बलराम जी को श्वेत वस्त्रों एवं पुष्पों से विशेष अलंकरण किया गया। सम्पूर्ण दिन मंदिर में हरिनाम संकीर्तन, दीपदान, आरती एवं भक्ति कार्यक्रमों का क्रम चलता रहा।

गुप्त वृन्दावन धाम द्वारा पूरे कार्तिक माह में अनेक तीर्थ यात्राओं का आयोजन किया गया, जिनमें ब्रजमंडल 84 कोस दर्शन परिक्रमा, वृन्दावन धाम यात्रा, रामेश्वर धाम यात्रा एवं जयपुर स्थित प्राचीन  मंदिरों की भक्तिमय यात्रा प्रमुख रहीं। इन यात्राओं का उद्देश्य भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की लीलास्थलियों का दर्शन कराना, सनातन संस्कृति से जोड़ना तथा भक्ति भाव का विस्तार करना था।

रास पूर्णिमा के दिन प्रातःकालीन कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों भक्तों ने जयपुर के प्राचीन विग्रहों — श्री गोविन्द देवजी, श्री गोपीनाथ जी, श्री राधा मदन मोहन जी एवं श्री राधा माधवजी (कनक घाटी) — का दर्शन किया। इस अवसर पर गुप्त वृन्दावन धाम द्वारा जप सत्र, कृष्ण बुक रीडिंग, सत्संग , गुरु पूजा एवं संकीर्तन का आयोजन हुआ।


देव दिवाली एवं रास पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर परिसर में 51,000 दीपों का दीपदान किया गया। भक्तों को स्वयं दीप जलाकर आरती में सहभागी बनने का अवसर प्रदान किया गया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति भाव से आलोकित हो उठा।

गुप्त वृन्दावन धाम के माध्यम से कार्तिक माह में यह प्रेरणा दी गई कि “भक्ति ही सच्चा दीपदान है।” जीवन को भगवान श्रीकृष्ण की सेवा में समर्पित कर देने से ही मनुष्य को वास्तविक सुख और शांति प्राप्त होती है।

इस अवसर पर गुप्त वृंदावन धाम जयपुर के सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया और पूरे माह को भक्ति, सेवा एवं हरिनाम संकीर्तन में व्यतीत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post