जयपुर । कमलादेवी जनसेवा संस्थान सीकर द्वारा संचालित कमूल एक सहारा एनजीओ के अध्यक्ष डॉ. एस के फगेड़िया को पर्यावरण संरक्षण हेतु राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया । रविवार को देवभूमि उत्तराखंड रुड़की में आयोजित योगेश कला संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट और फोनिक्स विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह में शहीद ए आज़म भगत सिंह जी के भतीजे किरणजीत सिंह सिंधु, विश्वविद्यालय चेयरमैन चेरब जैन, संजय वत्स सहित ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा डॉ. एस के फगेड़िया को प्रतीक चिन्ह व शॉल साफ़ा ओढ़ाकर राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया । डॉ. फगेड़िया को पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कार्यों हेतू सम्मानित किया गया है । इससे पूर्व डॉ. एस के फगेड़िया राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड, भारत गौरव सम्मान अवॉर्ड एवं राज्य स्तर पर मां भारती सेवा सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं । इस अवसर पर संस्थान उपाध्यक्ष सोहन लाल फगेड़िया, सचिव सुमन नेहरा, सहसचिव शिवकरण, कोषाध्यक्ष विकास फगेड़िया, मीडिया प्रभारी शैताना राम जाखड़, सहायक मीडिया प्रभारी जितेंद्र दायमा, गोपाल बाजिया, सुभाष, सुमन, कमला रणवा सहित सभी टीम मेंबर्स ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।
#NGO #Dr. S.K. Fagadia, National Level, Kamladevi Janseva Sansthan, Environment Conservation, Environment Conservation in Devbhoomi, Uttarakhand, Roorkee, Prestigious, Gandhi Seva Ratna Award, Bharat Gaurav Samman #State Level, Maa Bharti Seva Samman

Post a Comment