जयपुर, 7 अक्टूबर ।गुप्त वृन्दावन धाम, हरे कृष्ण मार्ग, अक्षय पात्र चौराहा, जगतपुरा में आज शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक महीने तक चलने वाले दीपोत्सव महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ।
मंदिर परिसर को दीपों, पुष्पों और झिलमिलाते झालरों से मनमोहक रूप से सजाया गया, जिससे सम्पूर्ण धाम प्रकाश और भक्ति से आलोकित हो उठा।
इस पावन दिवस पर श्रीश्री कृष्ण बलराम ने श्वेत वेशभूषा में भक्तों को दर्शन दिए और यशोदा-दामोदर झांकी ने सभी को भावविभोर कर दिया।
भक्तों ने बड़े उत्साह से दीपदान किया और संकीर्तन में भाग लिया।
दीपोत्सव माह (कार्तिक मास) — जिसे दामोदर मास कहा जाता है — शरद पूर्णिमा से प्रारंभ हो गया है। यह महीना भगवान श्रीकृष्ण को अत्यंत प्रिय है।
पूरे महीने प्रतिदिन दीपदान, हरिनाम संकीर्तन और विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
भक्त कार्तिक मास में दीपदान करता है, उसे भगवान दामोदर की शाश्वत कृपा प्राप्त होती है।”
भक्तों ने इस अवसर पर हरिनाम संकीर्तन, कथा एवं दीपदान में भाग लिया।
दीपोत्सव माह के आगामी प्रमुख कार्यक्रम:
🕉️ वृन्दावन धाम यात्रा: 10–12 अक्टूबर
🕉️ ब्रज 84 कोस परिक्रमा: 13–18 अक्टूबर
🕉️ जयपुर धाम यात्रा: 26 अक्टूबर
🕉️ ब्रज चार धाम यात्रा: 30 अक्टूबर
पूरे माह के दौरान मंदिर में प्रतिदिन दीपदान, हरिनाम संकीर्तन और कथा का आयोजन रहेगा।
#Inauguration #Deepotsav #Gupt Vrindavan Dham #Divine #Darshan of Damodar Tableau #Sharad #Purnima

Post a Comment