Popular

गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज दौसा के मुकेश गौतम खुर्रा ने भरा प्रदेश अध्यक्ष का नामांकन

Gurjargoud brahamin

दौसा :  राजस्थान प्रांतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा की प्रांतीय गोष्ठी अजमेर के भुनाबाय स्थित महर्षि गौतम शिक्षण शोध संस्थान के श्री नारायण पंचारिया सभा भवन में  श्री रामलला अयोध्याजी सेवा समिति अयोध्या अध्यक्ष डॉ आचार्य श्री राजानंद जी शास्त्री की अध्यक्षता में  प्रांतीय संगोष्ठी का आयोजन न्याय प्रणेता श्री महर्षि गौतम जी के छविचित्र के समक्ष  दीप प्रज्वलन कर किया गया। 

मुख्य अतिथि श्री राजानंद शास्त्री ने अपने उद्बोधन में  समाज सेवा में विद्यमान संगठनों ओर उनके पदाधिकारियों को इंगित करते हुए कहा की सामाजिक विकास ओर सामूहिक एकता तभी संभव है जब समाज का पीछे की पंक्ति में खड़े व्यक्ति को समाज आगे की पंक्ति में देखने की जिजीविषा के साथ काम करे अन्यथा संगठन के पदों पर कुंडली मारकर लंबे समय तक बैठने ओर अपने अपने रिश्तेदारों को सामाजिक संगठनों में रेवड़ी समान पद बांटने से समाज का भला सोचने की सोच समाज के वास्तविक कार्यकर्ताओं के साथ बेइमानी है। उन्होंने कहा कि समाज में संगठनों के कर्ता धरत्ता ही अगर सामाजिक कर्तव्यों ओर परंपराओं के पालन में खरे नहीं रहेंगे तो समाज के अन्य व्यक्तियों पर कर्तव्यों के पालन की आशा रखना खरे शब्दों में बेइमानी है। समाज की आनुवंशिक परंपराओं के गति कर्म हेतु समाज में ही परिणय महत्वपूर्ण कड़ी है अगर कोई संस्था ओर संगठन के पदाधिकारी इनकी अनुपालना में सक्षम नहीं है तो उसे समाज के मंचों पर बैठना भी सामाजिक एकता में बड़ी चूक है। ज्ञात रहे भुनाबाय शोध संस्थान में प्रांतीय सभा के प्रदेश अध्यक्ष के विधाननुसार विधि सम्मत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। संगोष्ठी में मंच पर विराजमान अतिथि श्री सोहन जी जोशी पाली श्री सत्यदेव शर्मा अजमेर,श्री रामस्वरूप जी भारजवाल अजमेर , श्री प्रेमशंकर शर्मा सुखानंदपूरा खुर्रा, श्री मनीष जाजड़ा बिठनोक  बीकानेर, श्री महेंद्र कुमार शर्मा गढ़ोली दौसा,  श्री भरत लाल शर्मा लालसोट दौसा श्रीमती प्रीति शर्मा  जयपुर रहे।

सभी ने प्रांतीय सभा के विधिवत चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु नियुक्त चुनाव अधिकारी श्री राजाराम शर्मा पर सभी ने अपना विश्वास व्यक्त किया।  समाज के अनेकों मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु चुनाव अधिकारी के समक्ष दो प्रत्याशियों ने अपने भारी संख्य में साथ आये समर्थकों के साथ  श्री  राधेश्याम शर्मा  ओर मुकेश गौतम उर्फ विष्णु गौतम नारोली चौड़ ने अपना नामांकन फार्म भरे। कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए समाज बंधु जिनमें  अनिल उपाध्याय,मुरली प्रकाश, शिवप्रकाश जोधपुर, रामकुमार किशनगढ़,गोवर्धन जोशी पाली,भानुजी भगेरा, बृजराज स्नेही टोंक, हेमचंद तिवाड़ी,दिनेश जोशी नागौर, ओम प्रकाश तिवाड़ी,सीताराम तिवाड़ी, सोनू तिवाड़ी, रामचंद्र तिवाड़ी नरवार, ओम प्रकाश जोशी, सुरेश जोशी, सुरेश जी नायब तहसीलदार, रामावतार जोशी, दिनेश चाष्टा,के के जोशी,दिनेश उपाध्याय, दिनेश जोशी, नारायण लाल शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, मिट्ठू जी चौबे, कुंजबिहारी शर्मा चौबे, ओमप्रकाश गालरिया, गोविंद जी वैध, श्याम तिवाड़ी, अशोक तिवाड़ी, कुशाल उपाध्याय, धर्मेश गौतम, राजेश जोशी, अरविंद कुमार, शिव प्रसाद गौतम, दौसा से वैध राजेश गौतम, हरिनारायण शर्मा मलवास, झर बस्सी से दौरंद्र गौतम, जयपुर से डॉ विजय प्रकाश गौतम, महावीर जी गुहाडिया, अंजनी कुमार जोशी सरवाड़, नरेश जोशी, विश्राम जोशी तिहरी, कन्हैया लाल चिताखेड़ा  बद्री लाल जामोली ,प्रवीण जोशी, गिरिराज शर्मा, प्रवीण सिवाल एवं राजेश्वरी जी ,श्रीमती विजया शर्मा किशनगढ़,  रेखा शर्मा सूरत ,संतोष शर्मा, रेखा शर्मा आराम शर्मा किशनगढ़, पायल, वंशिका शर्मा, सीमा जोशी आदि असंख्य समाज बंधु कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मंच संचालन बृज राज स्नेही द्वारा किया गया ।

#gautamsabha #bhunabai #prantiysabha #khurra #mukesh #narolichod #dosa 

Post a Comment

Previous Post Next Post