जयपुर।सोसायटी फॉर पब्लिक ग्रिवांसेज (एसपीजी), भारत🇮🇳 अध्यक्ष प्रो. बी. डी. रावत एवं सचिव डॉ. गोविंद रावत ( Advocate) अहमदाबाद में कल हुई दुखद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, SPG द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दुखद घटना ने पूरे राष्ट्र को शोक में डाल दिया है।
एसपीजी इंडिया🇮🇳 कार्यकारी समिति के सदस्य श्री हनुमान प्रसाद, राजेंद्र कट्टा और कृष्ण अवतार गुप्ता ने बताया कि आज समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री नटवर लाल सारडा - प्रबंध निदेशक - कान्हा समूह और तनसुख थे और विशिष्ट अतिथि श्रीमती मंजू शर्मा थीं। सह-अध्यक्ष और एमडी- ईएचसीसी अस्पताल, डॉ. प्राचीश प्रकाश सीईओ, ईएचसीसी अस्पताल, डॉ. आलोक माथुर निदेशक - प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी, ईएचसीसी अस्पताल, श्री नितेश तिवारी वरिष्ठ जीएम - समूह विकास, विकास और ब्रांडिंग, ईएचसीसी अस्पताल आशीष खुंटेटा उप जीएम - समूह विकास और ब्रांडिंग, ईएचसीसी अस्पताल
SPG के विशेष उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद एवं श्री मुकेश जी ने इस दुःखद अवसर पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की तथा यह आश्वासन दिया कि SPG समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों के अंतर्गत ऐसे पुण्य कार्यों को निरंतर करता रहेगा।
EHCC हॉस्पिटल की को-चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक, श्रीमती मंजू शर्मा जी ने भी अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। अस्पताल की ओर से बोलते हुए उन्होंने कहा:
“हम, EHCC हॉस्पिटल की ओर से अहमदाबाद में हाल ही में हुई विमान दुर्घटना के पीड़ितों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं। इस कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
हम आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र से विनम्र अनुरोध करते हैं कि कृपया इस समाचार को यथाशीघ्र प्रकाशित करें। आपकी इस संवेदनशील समाचार के प्रसार में सहभागिता से सामूहिक करुणा और सामाजिक सेवा की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा।
#world Trade
#sancharlok
#ehcc
#Reliance Business
#Reliance Industries
#Sancharlok
#Mobile Network
#Indian Investors
#Indian business situation
##bhajan lal
#Rajasthan government
#Colonel Rajyavardhan Singh
#cabinet minister
#dipr
#Rajasthan cabinet
#Government of India
#India's development and government
#India's development and projects
#technical technology

Post a Comment