Popular

भारत माता के सीमा प्रहरी का समाज द्वारा किया सम्मान


आसपुर।मातृभूमि की सेवा का व्रत लेकर भारतीय सेना मे सेवाऐं दे रहे देश के सजग प्रहरी और भारतीय सेना के सैनिक खेड़ा निवासी रोशन पुत्र दिनेश सेवक का उनके गृह क्षेत्र आसपुर मे समस्त सुरपुरिया सेवक समाज द्वारा सम्मान समरोह आयोजित किया गया। गाँव के ही कालिका माता मंदिर परिसर मे आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मां भारती के सैनिक रोशन सेवक रहे। समारोह की अध्यक्षता चार चोखलों के अध्यक्ष रतनलाल सेवक गामड़ी देवकी द्वारा की गई। समारोह के विशिष्ट अतिथि के रुप मे खेड़ा खलील चोखला अध्यक्ष मोतीराम सेवक, गामड़ी चोखला अध्यक्ष ईश्वरलाल सेवक, छप्पन चोखला अध्यक्ष जमनालाल सेवक, भवानी शंकर सेवक सराडा, शंकरलाल सेवक भबराना, रैयाना धूनी के महन्त धनेश्वर सेवक, शिव कथा वाचक रौनक त्रिवेदी,आसपुर सरपंच साहब, अति विशेष अतिथि के रुप मे रोशन की माता नीमा देवी और पिता दिनेश सेवक मंचासीन रहे। प्रवक्ता सुरेश शर्मा द्वारा बताया गया कि रोशन सेवक ने सागवाड़ा, आसपुर और साबला क्षेत्र मे सेना मे चयनित होने वाले समाज के प्रथम सैनिक होने का गौरव प्राप्त किया।


  इस अवसर पर सैनिक रोशन सेवक का समाज के प्रतिनिधियों द्वारा तिलक, माल्यार्पण और साफा पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही उनके माता पिता का भी समाज द्वारा साफा और शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। सर्व समाज की ओर से गणेशलाल जोशी, अशोक जोशी एवम अन्य नागरिकों द्वारा भी सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि इससे पूर्व प्रातः काल कस्बे के महाराणा प्रताप सर्कल पर समस्त ग्रामवासियों द्वारा सैनिक रोशन सेवक की भव्य जुलूस के साथ आगवानी की गई और भव्य शोभा यात्रा के साथ नगर भ्रमण करते हुए रोशन सेवक द्वारा माता पिता को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान कर के गृह प्रवेश करवाया गया। सम्मान समारोह का संचालन सुरेश शर्मा साबला द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन सुरेश सेवक लीलवासा द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे मातृशक्ति, युवा शक्ति और ग्रामीण उपस्थित रहे।

#bhajan lal

#Rajasthan government

#Colonel Rajyavardhan Singh

#cabinet minister

#dipr

#Rajasthan cabinet

#Government of India

#India's development and government

#India's development and projects

#technical technology

#army 

#aaspur 

#sancharlok 

#senik

Post a Comment

Previous Post Next Post