Popular

प्रताप जयंती, वीर सैनिकों के परिवारजनों का हुआ सम्मान


जयपुर। सांगानेर प्रताप नगर हल्दीघाटी मार्ग स्थित महाराणा प्रताप सर्किल पर घुमंतू जाति उत्थान न्यास के तत्वावधान में वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। घुमंतू जाति न्यास समिति के प्रांत संयोजक महेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि हल्दीघाटी मार्ग स्थित महाराणा प्रताप सर्किल पर महान देशभक्त वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सुबह 7:30 बजे पुलिस महानिदेशक यातायात, दूरसंचार विभाग एवं तकनीकी अनिल पालीवाल की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि महावीर चक्र विजेता कारगिल हीरो दिगेद्र कुमार एवं विशिष्ट अतिथि उप जिला कलेक्टर हिम्मत सिंह, सांगानेर एसीपी विनोद शर्मा, आरएसएस के प्रमुख समाज सेवी रामकरण शर्मा, समाजसेवी डी.डी. सिंह, के. राजीव चौहान, प्रताप राव, राजाराम गुर्जर के नेतृत्व में महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई। इस मौके पर मंच पर विराजमान सभी अतिथियों को साफा नारियल एवं तलवार भेट कर उनका स्वागत किया गया।

इस अवसर पर महेंद्र सिंह राजावत ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के वीरता और उनके देश के प्रति उनके बलिदान पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि कैसे विकट परिस्थितियों में भी उन्होंने देश की रक्षा करते हुए देश सेवा में घास की रोटी खाकर अपना जीवन बलिदान किया !

महाराणा प्रताप की जयंती पर प्रतिमा पर चढ़ाई पुष्प माला


कार्यक्रम की शुरुआत में महाराणा प्रताप पर पुष्प चक्र अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं उनके घोड़े चेतक को फूलमालाओं से सजाया गया। 

महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर चेतक घोष रचना सहित अन्य घोष की प्रस्तुति की गई। 

महाराणा प्रताप के सैनिकों के वंशजों का हुआ सम्मान

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के सैनिकों के वंशजों को सम्मानित किया गया, बल्कि पूरा कार्यक्रम ही उनके लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में घुमंतु और अर्ध घुमंतू जाति, गाड़ियां लोहार, बंजारा, नट आदि परिवारों के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर घुमंतू समाज के बालक बालिकाओं महिलाओं की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कालबेलिया बस्ती सांगानेर, मुहाना मोड़ स्थित गाड़ियां लोहार बस्ती, सीतापुर नगर के ब्रह्मा के द्वारा सामूहिक भजनों की प्रस्तुति दी गई। जादूगर बंटी ने जादूगर शो पेश किया इसके बाद बंजारा बस्ती सांगानेर की महिला मंडलों के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर इन सभी कलाकारों को महाराणा प्रताप का चित्र देकर सम्मानित किया गया।

घुमंतू जाति के सदस्यों को मिली पहचान तो खिले चेहरे...

इस अवसर पर घुमंतू समाज के प्रतिभाशाली बालकों का सम्मान किया गया। वहीं घुमंतू जाति के लोगों को करीब 70 साल के बाद भारतीय नागरिकता की पहचान का दस्तावेज, फोटो पहचान पत्र एवं घुमंतू जाति प्रमाण पत्र भी मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के द्वारा पहचान पत्र मिला तो परिवारों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर सांगानेर में करीब 1500 घुमंतू परिवारों को वोटर कार्ड, आधार कार्ड दिए गए। जिससे उन्हें अब सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

#partap #rajasthan #happbirthday #govt #sharma 

Post a Comment

Previous Post Next Post