जयपुर।मारूति सुजुकी के ऑथराइज्ड सुदर्शनपुरा इंडस्ट्रियल एरिया 22 गोदाम स्थित प्रेम मोटर्स के वर्कशॉप मे दो दिवसीय सर्विस कार्निवल "आपरेशन बिट द हीट" का आयोजन हुआ । जिसका उद्घाटन जयपुर शहर के जाने माने व पूर्व सांसद श्रीमान रामचरण बोहरा जी एवं ह्यूमन ग्लोरी फाउण्डेशन के अध्यक्ष प्रमोद जैन भँवर के द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रेम मोटर्स के CGM श्री मुकेश मधुकर जी, GM प्रकाश कुमावत, BSM श्री राजेश गुप्ता. NEXA GM श्री संदीप भाटी व स्टाफ की उपस्थिति में किया
गया। इस मौके पर के विजयपाल सिंह व टेरिटरी मैनेजर रवि शर्मा जी कि भी गरिमामयी मौजूदगी व मार्गदर्शन रहा । इसमें गाडी का फ्री AC चैक अप,फ्री मेडिकल चेक अप, लकी ड्रा में चांदी की सिक्के व अन्य उपहार के साथ अन्य प्रकार की सेवाय उचित डिस्काउण्ट के साथ प्रदान की गई ।
#maruti #singh #opretion


Post a Comment