Popular

ग्रीष्मकालीन 45 दिवसीय शिविर का शुरू


लक्ष्मणगढ़ । यहां शुरू हुए 45 दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर का युवा संत प्रकाश नाथ महाराज ने गुरुवार को विधिवत फीता काट कर शुभारंभ किया।

 यह जानकारी देते हुए मैत्रीय संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा अनुपम शर्मा ने बताया कि श्री श्रद्धानाथ जी महाराज के आश्रम प्रांगण में ए.के. कॉलेज मैनेजमेंट ऑफ होटल एजुकेशन एवं लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 45 दिवसीय ग्रीष्कालीन शिविर का शुभारंभ आश्रम के युवा संत प्रकाश नाथ महाराज के कर कमलों से हुआ। उन्होंने बताया कि आरंभ में तोदी महाविद्यालय के सचिव आशकरण शर्मा, वरिष्ठ पार्षद पवन शर्मा, डॉ. अनुपम शर्मा, लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक दीनदयाल जोशी, शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त  उप शिक्षा निदेशक रामनिवास शर्मा, श्री ऋषिकुल विद्यापीठ की प्राचार्या डॉ. रेखा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्था की बालिकाओं ने गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। आयोजन समिति की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।ट्रस्ट के प्रभारी राजेंद्र माटोलिया ने बताया कि शिविर में कंप्यूटर, स्पोकन इंगलिश, कुकिंग, होटल मैनेजमेंट, व्यक्तित्व विकास, खेल और नृत्य सरीखी कक्षाएं संचालित होंगी।संचालन प्रदीप दाधीच ने किया संस्था सचिव प्रियंका शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

  # Lakshmangarh # Actions #loksewa #Sikar # Prakash nath #Rekha 

Post a Comment

Previous Post Next Post