Popular

एक दिन,एक द्वार अभियान को समाज ने सराहा सहयोग मिल रहा है


दौसा : दिनांक 29 अप्रैल गौतमाश्रम संस्था के द्वारा चलाए जा रहे आर्थिक सहयोग अभियान  "एक दिन एक द्वार" अभियान के तहत  अध्यक्ष श्री महेंद्र जी गौतम गढ़ौली, संयोजक हरिनारायण शर्मा मलवास कोषाध्यक्ष वैध श्री राजेश जी गौतम, मंत्री श्री गोपाल कृष्ण गौतम पापड़दा, शिक्षाविद श्री कमलेश जी चांदनहोली के सानिध्य में जारी अभियान के तहत 

श्री जगदीश प्रसाद गौतम (रिटायर्ड व्याख्याता) गहनोली वाले हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी दौसा , ज्येष्ठ पुत्र श्री नरेंद्र कुमार गौतम , डॉ योगेंद्र कुमार गौतम द्वारा (51 हजार एक रुपए) आर्थिक सहयोग संकलन की कड़ी में  इस दानी परिवार द्वारा कार्यकारिणी के समक्ष  नकद भेट किए।

श्री जगदीश जी गौतम गहनोली वालों की तरफ से गौतमाश्रम संस्था को कुछ आर्थिक सहयोग की इच्छा प्रकट की जा रही थी। परिवार के सौम्य व्यवहार को देखकर कार्यकारिणी के सदस्यों  का मनोबल बढ़ा। परिवार द्वारा नकद 51 हजार एक रुपए कार्यकारिणी के सदस्यों को बहुत ही खुशी ओर प्रेम से भेट किए। गौतमाश्रम संस्था दौसा दानवीर परिवार का आभार ओर धन्यवाद प्रकट करती है।

ज्ञात रहे कि श्री जगदीश जी गौतम के बड़े भ्राता श्री शिवचरण जी गौतम द्वारा भी  27 अप्रैल को गौतमाश्रम संस्था दौसा को 51 हजार रुपए आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया था। परिवार को बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत बहुत आभार।

#gautamsamaj #gautam #balahedi #jagdish #dosha #papdta #house 

Post a Comment

Previous Post Next Post