Popular

गंगा सहाय जी शर्मा (ढोलावास) दौसा को राजस्थान प्रांतीय गुर्जर गौड ब्राह्मण सभा जिला दौसा के संरक्षक पद पर मनोनीत


दौसा: राजस्थान गुर्जर गौड़ ब्राह्मण प्रांतीय सभा के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, किशनगढ़ प्रधानमंत्री श्री राजाराम शर्मा, अजमेर,उप प्रधानमंत्री मुकेश कुमार गौतम नारौली चौड़, की अनुशंसा पर ,दौसा जिला अध्यक्ष ‌जगदीश नारायण शर्मा  ने श्री मान गंगा सहाय जी शर्मा ढोलावास को दौसा जिला संरक्षक पद पर  मनोनीत किया।

               उप प्रधानमंत्री मुकेश कुमार गौतम नारौली चौड ने बताया कि दौसा जिले की सभी तहसीलों में प्रांतीय सभा की कार्यकारिणी का गठन  पूर्णता की और है। दौसा जिला अध्यक्ष जगदीश नारायण शर्मा ने श्री गंगा सहाय शर्मा ढोलावास के समाज में सामाजिक सेवाओं में अग्रणी रह कर भूमिका निभाने के कारण उनका संरक्षक पद पर मनोनीत किया। सभी नव दायित्व वान समाज सेवियों के साथ मिलकर  समाज की उन्नति और विकास के लिए सतत योगदान ओर सहयोग की भावना ओर कर्तव्य का निर्वहन पूरी कर्मठता, लगन और पारदर्शिता के साथ करेंगे।समाज के आत्मीय सहयोग और समन्वय से राजस्थान प्रांतीय इकाई, समाज के उत्थान हेतु प्रेरणास्पद भूमिका निभाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post