जयपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश ने बुधवार को राजस्थान के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का कार्यभार संभाल लिया। पुलिस मुख्यालय में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डॉ. रवि प्रकाश 30 जून को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं, ऐसे में वे आगामी 19 दिनों तक राज्य के पुलिस मुखिया के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।
पत्रकारों से बातचीत में कार्यवाहक डीजीपी रवि प्रकाश ने कहा, "मेरे पास आज से डीजीपी का चार्ज है। 30 जून को मेरा रिटायरमेंट है और ये 19 दिन मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं। मैं प्रयास करूंगा कि इन दिनों में जो भी संभव हो, वह करूं।"
उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजस्थान पुलिस की स्थिति संतोषजनक है। राज्य में कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की स्थिति बेहतर बनी हुई है और इसे बनाए रखना ही उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा, "राजस्थान पुलिस के हर अधिकारी और जवान को यह मूलमंत्र याद रखना चाहिए कि ‘अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास’ ही हमारी असली पहचान है।"
डॉ. रवि प्रकाश ने इस दौरान पुलिस बल की भूमिका की सराहना की और कहा कि पूरी टीम का सहयोग ही किसी भी नेतृत्व को सफल बनाता है। वे एसीबी में रहते हुए कई अहम मामलों में सख्त कार्रवाई कर चुके हैं और भ्रष्टाचार के विरुद्ध स्पष्ट रुख के लिए पहचाने जाते हैं।
#rajasthan dgp
world Trade
#Reliance Business
#Reliance Industries
#Sancharlok
#Mobile Network
#Indian Investors
#Indian business situation
##bhajan lal
#Rajasthan government
#Colonel Rajyavardhan Singh
#cabinet minister
#dipr
#Rajasthan cabinet
#Government of India
#India's development and government
#India's development and projects
#technical technology
#police

Post a Comment