जयपुर । जयपुर घराने के नृत्याचार्य राजकुमार जवड़ा की स्मृति में आयोजित हुई 10 दिवसीय नि:शुल्क कथक कार्यशाला 17 जून तक चलेगी ।कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मिलेगा प्रमाण पत्र
जयपुर कथक घराने की इस अनूठी पहल का उद्देश्य शास्त्रीय नृत्य में रुचि रखने वाले नवोदितों और विद्यार्थियों को इस कला से परिचित कराना और उन्हें प्राथमिक प्रशिक्षण प्रदान करना है।
कार्यशाला करतारपुरा, महेश नगर स्थित लाई सी अम् विद्यायपीठ में प्रतिदिन शाम 5 से 7 बजे तक किया जाएगा।
इसमें जवड़ा के पुत्र और शिष्य चेतन कुमार जवड़ा जयपुर घराने के तकनीकी कौशल का प्रशिक्षण देंगे I
इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए किसी पूर्व प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं है। इच्छुक अभ्यर्थी सीधे विद्यालय पहुंचकर नि:शुल्क पंजीकरण कर सकते हैं। खास बात यह है कि कार्यशाला के अंतिम दिन एक सांस्कृतिक संध्या और सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम के आयोजक सुनील कुमावत एवं चेतन कुमार जवड़ा ने बताया कि यह कार्यशाला न केवल नृत्य सीखने का अवसर है, बल्कि स्व. नृत्याचार्य राजकुमार जवड़ा की स्मृति को जीवंत रखने का प्रयास भी है।
#bhajan lal
#Rajasthan government
#Colonel Rajyavardhan Singh
#cabinet minister
#dipr
#Rajasthan cabinet
#Government of India
#India's development and government
#India's development and projects
#technical technology
#music #dance #culture #dancevideo #rajsthanisong #भजन #rajsthanisong #bhajanmarg #musica #डांस #singer #भजन #art #अब्दुलरशीद
#cllasicalmusic #clips @bababholenath3352 @bhaktidharapravahofficial #कला
#artist #artandculture

Post a Comment