Popular

एस्ट्रो जर्नलिस्ट शाह और झाला का सम्मान

सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर (डॉ ) रमेश कुमार रावत ने प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद और एस्ट्रो जर्नलिस्ट डॉ अविनाश शाह एवं इंदौर, मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार वृजेंद्र सिंह झाला का सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान किया। 

प्रोफेसर रावत ने सम्मान स्वरूप डॉक्टर शाह एवं झाला को दुपट्टा पहनाया विश्वविद्यालय की ओर से प्रतीक चिन्ह और कैलेंडर प्रदान किए। झाला एवं डॉ शाह ने सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की कार्यप्रणाली, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं शिक्षण शैली की सराहना की। डॉ शाह को ज्योतिष एवं वास्तु के क्षेत्र में कार्य का लंबा अनुभव है।   वह ज्योतिष एवं वास्तु के अलावा फार्मेसी विषय में भी पीएचडी हैं तथा लंबे समय से ज्योतिष और वस्तु पर आलेख लिख रहे हैं। वहीं, झाला को पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन दशक से ज्यादा का अनुभव है। करीब ढाई दशक से वह विश्व के पहले हिंदी वेब पोर्टल वेबदुनिया में समाचार संपादक के रूप में कार्यरत है!


#sikkim # jyotish #jhala# Manipur #phd #hindi

Post a Comment

Previous Post Next Post