कोटा, 19 अप्रैल: गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के लिए 20 अप्रैल का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है, जब 40 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद कोटा में समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर समाजजनों में भारी उत्साह और उमंग का माहौल है। इस सामाजिक पहल के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे सामूहिक एकता और सामाजिक सहयोग को प्रोत्साहन मिलेगा।
इस भव्य आयोजन की रूपरेखा और तैयारी को अंतिम रूप देने हेतु 13 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जो महेश जी द्विवेदी (महावीर नगर प्रथम) के निवास पर सम्पन्न हुई। इस बैठक में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से सम्माननीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया और आयोजन को सफल बनाने हेतु अपने सुझाव व सहयोग की प्रतिबद्धता जताई।
बैठक में प्रमुख रूप से विजय गौतम (महावीर नगर द्वितीय), राजेश जी पाइवाल (नयागांव एम.पी., बोरखेड़ा), सत्यनारायण जी गौतम, रघुनंदन जी गौतम (सुवाणा), डॉ. गणेश जी गौतम, संजय गौतम (औद्योगिक क्षेत्र इकाई), गजेंद्र व्यास (कापरेन), रमेश जी शर्मा (लाखोलाई), भवानीशंकर जी गौतम (उम्मेदपुरा), संतोष गौतम (तलवंडी), शोभा गौतम, बुद्धि प्रकाश जी गौतम, गोविंद प्रसाद गौतम, भारत भूषण जी (विवेकानंद नगर), भरत गौतम (महावीर नगर विस्तार), एवं रामबिलास शर्मा (हांड़िया खेड़ा, सकतपुरा) जैसे प्रमुख समाजबंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सभी सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तन, मन और धन से सहयोग का आह्वान किया। यह सम्मेलन समाज की एकता और समरसता का प्रतीक बनकर उभरेगा। इस मौके पर यह जानकारी दी गई कि अभी तक 11 जोड़ों का पंजीयन सफलतापूर्वक हो चुका है और यह संख्या आगे बढ़ने की संभावना है।
महेश जी द्विवेदी, जो इस आयोजन के संरक्षक हैं, ने समाज के सभी बंधुओं से निवेदन किया कि वे 20 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में पधारें, अपनी उपस्थिति और सहयोग से इस ऐतिहासिक सम्मेलन को एक नई ऊंचाई प्रदान करें।
इस सामूहिक विवाह सम्मेलन का उद्देश्य समाज में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहयोग प्रदान करना, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना और विवाह जैसे पवित्र संस्कार को अनावश्यक खर्चों से मुक्त करना है। इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित होता है और नई पीढ़ी को एक मजबूत सामाजिक आधार मिलता है।
समाज के इस पुनःजागरण प्रयास की सभी ओर सराहना हो रही है और कोटा में 20 अप्रैल को होने वाले इस निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन स्थल पर सभी व्यवस्थाएं समाजजनों के सहयोग से सुनिश्चित की जा रही हैं। समाज का हर वर्ग इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभा रहा है।
यह आयोजन न केवल एक परंपरा की पुनर्स्थापना है, बल्कि समाज में सहयोग और भाईचारे की मिसाल भी बनेगा।
# gautam #gautamsamaj #kota #vivah #samuhik #कोटा #गुर्जरगौड़ #ब्राह्मण #brahaman

Post a Comment