विशाल कलशयात्रा के साथ श्री श्याम बाबा का हुआ नगर भ्रमण।
नांगलराजावतान : तहसील के ग्राम मलवास के कोठिया में नवनिर्मित श्याम मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत गुरुवार को विशाल भव्य कलश यात्रा के साथ आरंभ हुई।
आयोजन समिति के मुखिया श्री सीताराम शर्मा कोठियावाला ने बताया कि ग्राम मलवास स्थित मुख्य पंचायती मंदिर से पंडित आचार्य विजय शर्मा के स्वस्तिवाचन मंगलाचार के उदघोष ओर गणपति वंदना के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। अनेकों संत महात्माओं और एवं संत श्री रमेशदास जी महाराज के सानिध्य में कलश यात्रा के साथ श्री श्याम बाबा भी नगर भ्रमण किए
ग्राम मलवास के ठाकुर जी के मंदिर से आरंभ कलश यात्रा हीरामल बाबा, बालाजी महाराज, शील माता, पीर बाबा, रामकुई महादेव जी, बूड़ला महादेव जी, आदि देव स्थानों के भ्रमण के बाद कलश यात्रा श्याम मंदिर कोठिया पहुंची। गांव के ढाणी ढाणी से श्रदालुओं ने भाग लिया। शुक्रवार को अपने नवनिर्मित भवन में श्री श्याम बाबा प्रतिस्थापित होंगे। समस्त ग्राम पंचायत मलवास के भक्तजन के अतिरिक्त आस पास के गांवों ने भी श्री श्याम बाबा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु बढ़ चढ़कर आर्थिक सहयोग किया गया है।
समिति के सदस्य ठाकुर भंवर सिंह राजावत ने बताया कि कलश यात्रा सम्पन्न होने के पश्चात शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया है। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक गौतम शर्मा दूनी, पुरुषोत्तम बृजवासी अलवर, सुश्री काजल जादो गंगापुर सिटी आदि के मधुर कंठ से भजन संध्या का लाभ श्रोता गण लेंगे। शुक्रवार को एकादश पंडित आचार्यों के मंत्रोच्चार ओर विधि विधान से बाबा श्री श्याम जी अपने भवन में विराजेंगे। शनिवार को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है। जिसमें दूर दूर से भक्त लोग आकर प्रसादी प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम की विशालता को देखते हुए संपूर्ण ग्राम पंचायत को कार्यक्रम के सभी कार्यों की जिम्मेदारी गांव की सभी ढाणी ढाणी में सौंपकर कार्यक्रम की सफलता का अनूठा प्रयास किया जा रहा है तीन दिवसीय कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकताओं का समूह में रामजीलाल मीणा राखला, बजरंगलाल शर्मा, बंसी लाल मीणा झील, रामधन शर्मा, गोपाल मीणा, हितेश गौतम, पायलट मीणा, कमलेश शर्मा, रूप सिंह, श्यामलाल, पैप सिंह, दयाशंकर शर्मा, मान सिंह,जयसिंह,रामावतार शर्मा ,रामसिंह,मनोहर लाल गुप्ता, राजेंद्र छीपा, फैली राम सोसिंगया, राजेंद्र गुप्ता, कालू राम आंदळ्या , कजोड मीणा, आदि के द्वारा अच्छा प्रयास किए जा रहे है।


Post a Comment